पटना: लोकसभा में शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है. इस बजट को लेकर बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी.
बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य सुभाष ने बताया कि इस बजट से साफ है कि किसानों और छोटे, मध्यवर्गीय लोग लाभान्वित होंगे. लोग खुद व्यापार करें, इस पर सरकार की खास ध्यान है. लोग स्टार्टअप करें, नौकरियों के भरोसे नहीं रहें. इसके लिए सरकार तमाम तरह की उपाय कर रही है.