बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सरकार को लिखा पत्र, आवंटन पर पुनर्विचार का आग्रह - बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स का पत्र

बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बिहार सरकार को पत्र लिखा है. इसके जरिये भूखंडों के आवंटन पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया है.

patna
बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स

By

Published : Aug 31, 2020, 7:22 PM IST

पटना:बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री, उद्योग सचिव और बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) को पत्र लिखा है. इसके जरिये उनसे मांग की है कि गत दिनों रद्द किए गए प्रत्येक भूखंडों को उनके व्यक्तिगत गुणों का आकलन के आधार पर पुनर्विचार किया जाए.

आवंटन रद्द करने की कार्रवाई
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि बियाडा का गठन औद्योगिक क्षेत्रों के नियोजित विकास और उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था. लेकिन हाल के दिनों में बियाडा ने कार्यरत इकाइयों का आवंटन रद्द करने की कार्रवाई की है. इस निर्णय से औद्योगिक विकास के लिए लोगों के बीच गलत संदेश गया है.

आवंटन पर पुनर्विचार करने की मांग
इस प्रकार के निर्णय से राज्य के उद्यमी हतोत्साहित होते हैं. वर्तमान महामारी को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने उद्योगों की ओर अपना हाथ बढ़ाया है और राहत पहुंचाने की कोशिश भी की है. इसलिए हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि बियाडा की ओर से रद्द किए गए आवंटन पर पुनर्विचार किया जाए. ताकि राज्य के उद्योगों को पुनर्जीवित किया जाए और उन्हें बढ़ावा मिले. जिससे अधिक से अधिक श्रमिकों को राज्य में रोजगार उपलब्ध हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details