पटना: बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में 9 हाईवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास एवं बिहार के सभी गांव को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ने के लिए ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं का शुभारंभ का स्वागत किया है.
बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने हाइवे प्रोजेक्ट्स का किया स्वागत
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि हाईवे प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने से बिहार के विकास में तेजी आएगी.
उद्योग का आर्थिक विकास होगा
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि हाईवे प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने से बिहार के विकास में तेजी आएगी. इससे बिहार और इसके आसपास के इलाकों के उद्योग एवं व्यवसायिक गतिविधि बढ़ेगी. जिससे उद्योग का आर्थिक विकास होगा और उस में तेजी आएगी.
ग्रामीण क्षेत्रों के व्यवसायिक गतिविधियों में तेजी
पीके अग्रवाल ने कहा कि शहरों से अधिक आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में है. बिहार के सभी गांव को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा से जोड़ने से गांव में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या शहरों से अधिक हो जाएगी. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के व्यवसायिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी.