पटना:बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना 3.0 की घोषणा का स्वागत किया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि ऐसी योजना से देश की अर्थव्यवस्था में हुए नुकसान की भरपाई होगी.
बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने आत्मनिर्भर भारत योजना 3.0 की घोषणा का किया स्वागत - Welcome to Aatmanirbhar Bharat Scheme 3.0
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना 3.0 की घोषणा का बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने स्वागत किया है. इस पैकेज से लोगों को कुछ राहत मिलेगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री ने पैकेज का किया ऐलान
आत्मनिर्भर भारत 3.0 के तहत 12 तरह की राहत उपायों की घोषणा की गई है. इस योजना का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी को पीएफ का फायदा देना है. इसके लाभ की योजना का विस्तार जून 2021 तक किया गया है. पीएम आवास शहरी योजना के लिए 18 हजार करोड़ की अतिरिक्त राशि दी गई है. जिससे पुराने घरों का निर्माण कार्य पूरा हो और नए घरों का निर्माण हो सके. इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को प्रदर्शन सुरक्षा राशि में राहत भी दी गई है.
मिलेगी लोगों को राहत
इनकम टैक्स रिलीफ के तहत डेवलपर्स और घर खरीदारों को इनकम टैक्स में राहत दी गई है. फर्टिलाइजर सब्सिडी के तहत किसानों को खाद खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाएगी. उद्योग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 हजार 200 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है. इसके तहत कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया जाएगा. कोविड-19 से जुड़े रिसर्च के लिए 900 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. वहीं, पीके अग्रवाल ने कहा कि इस राहत पैकेज से कोरोना महामारी से त्रस्त हर सेक्टर के लोगों को कुछ राहत मिलेगी.