बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बजट को लेकर डीप्टी CM को दिए सुझाव

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की तरह बिहार में भी रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए आवासीय व्यवसायिक औद्योगिक प्रॉपर्टी की खरीद पर सर्किल रेट को कम किया जाना चाहिए.

Bihar Chamber of Commerce
Bihar Chamber of Commerce

By

Published : Feb 10, 2021, 7:49 AM IST

पटनाःकेंद्रीय बजट पेश हो चुका है, अब बिहार बजट की बारी है. इसे लेकर बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने उद्योग एवं आईटी सेक्टर से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसादको दिए. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि उद्योग के जीएसटी प्रतिपूर्ति के दावे के निपटारे के लिए बजट में विशेष राशि का प्रावधान किया जाना चाहिए.

'भुगतान में देर होने पर होना चाहिए दंड का प्रावधान'
पीके अग्रवाल ने कहा कि राज्य में कार्यरत और नए उद्योगों के विकास के लिए औद्योगिक विकास निधि का गठन किया जाना चाहिए. जिस प्रकार से उद्यमियों से वस्तुओं की आपूर्ति में विलंब होने पर शुल्क लिया जाता है, उसी तरह भुगतान में देर होने पर भी शुल्क और दंड का प्रावधान किया जाना चाहिए. चाय उद्योग के लिए अलग से औद्योगिक प्रोत्साहन नीति बनानी चाहिए.

ये भी पढ़ेःकेंद्रीय बजट 2021 पर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया परिचर्चा का आयोजन

मॉनिटरिंग कमेटी का गठन
चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की तरह बिहार में भी रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए आवासीय व्यवसायिक औद्योगिक प्रॉपर्टी की खरीद पर सर्किल रेट को कम किया जाना चाहिए. आईटी की बड़ी कंपनियां का डेवलपमेंट सेंटर पटना में विस्थापित कराया जाना चाहिए. इससे अधिक लोगों को रोजगार मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में आईटीआई से संबंधित प्रस्तावों और निवेश के लिए प्रोजेक्टर अप्रेजल तथा मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details