पटना:बिहार में जातीय गणना के रिपोर्ट को लेकर लगातार सियासत हो रही है. कई पार्टियां इसमें घालमेल का आरोप महागठबंधन सरकार पर लगाते नजर आ रही है. इसी बीच जातीय गणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है. इसको लेकर बिहार सरकार के विधि मंत्री शमीम अहमद ने बड़ा बयान दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar caste census: बिहार सरकार ने जारी की जातीय गणना रिपोर्ट, जानिए किसकी कितनी आबादी
बोले मंत्री शमीम अहमद- 'नहीं हुई कोई गड़बड़ी': मंत्री शमीम अहमद ने कहा है कि बिहार में अब जातीय गणना की रिपोर्ट पेश हो गयी है. उसे सार्वजनिक कर दिया गया है. जो लोग सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर याचिका दायर किए हैं, देखते हैं कि कोर्ट इसको लेकर क्या निर्णय लेती है. लेकिन फिलहाल जो हालात हैं बिहार सरकार ने जातीय आधारित गणना पूरे बिहार में करवा कर रिपोर्ट भी जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. पहले मकान की गणना की गयी है. फिर लोगों की गणना करके जाति पूछी गई है.