Performance Grading Index: शिक्षा सुधार में बिहार की छठी कैटेगरी, टॉप पर केरल और पंजाब - बिहार की शिक्षा व्यवस्था
स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के मामले में बिहार को केंद्र सरकार की रिपोर्ट में छठी कैटेगरी में रखा गया है. उत्तर प्रदेश, बिहार सहित ज्यादातर राज्यों ने अपने पिछले साल के प्रदर्शन में सुधार किया है. टॉप पर पंजाब, चंडीगढ़, तमिलनाडु, केरल और अंडमान-निकोबार जैसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने जगह बनाई है.
परफारमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स
By
Published : Jun 6, 2021, 10:50 PM IST
पटना:स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के मामले में बिहार को केंद्र सरकार की रिपोर्ट में छठी कैटेगरी में रखा गया है. केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूली शिक्षा में होने वाले बदलावों को लेकर रविवार को परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (Performance Grading Index) जारी किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार सहित ज्यादातर राज्यों ने अपने पिछले साल के प्रदर्शन में सुधार किया है. टॉप पर पंजाब, चंडीगढ़, तमिलनाडु, केरल और अंडमान-निकोबार जैसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने जगह बनाई है.
गौरतलब है कि स्कूली शिक्षा में होने वाले बदलावों का अध्ययन करने के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का हर साल परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) तैयार किया जा रहा है. रविवार को वर्ष 2019-20 का इंडेक्स जारी किया गया. यह शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की गई तीसरी पीजीआई रिपोर्ट है. यह इंडेक्स सभी राज्यों में स्कूली शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों का 70 मानकों पर अध्ययन के बाद तैयार किया जाता है. इसमें शिक्षा की गुणवत्ता, इंफ्रास्ट्रक्चर, पुस्तकालय, छात्र-शिक्षक अनुपात आदि शामिल हैं.
राज्यों की बनाई गई है 10 कैटेगरी
कैटेगरी संख्या
राज्य
1
कोई नहीं
2
पंजाब, चंडीगढ़, केरल, तमिलनाडु, अंडमान-निकोबार
3
गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, पुडुचेरी, दादर और नगर हवेली
4
आंध्र प्रदेश, बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, त्रिपुरा, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, दमन और दीव