पटना:नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही बिहार में नई सरकार का गठन हो गया. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. भाजपा की ओर से तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने शपथ ली. दोनों को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.
ईटीवी भारत पर बिहार के कैबिनेट मंत्री EXCLUSIVE
नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बिहार मंत्रिमंडल के गठन के बाद मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, मंगल पांडेय, जीवेश मिश्रा, राम सूरत राय, मेवा लाल चौधरी और विजय कुमार चौधरी ने एक सुर में बिहार को आत्मनिर्भर बिहार बनाने की बात कही. साथ ही प्रदेश के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताया.
ईटीवी भारत पर बिहार के कैबिनेट मंत्री EXCLUSIVE
'बिहार को बनाएंगे आत्मनिर्भर'
बिहार में एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल में बनाए गए मंत्रियों ने बिहार के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताया. साथ ही कहा कि सभी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में मिलकर काम करेंगे. बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे.