पटना:कैबिनेट ने बिहार सरकार के कर्मियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. साल 2004 के बाद बिहार सरकार में योगदान देने वाले कर्मियों को ग्रेच्युटी का फायदा मिलेगा. इसके अलावे एनपीएस आच्छादित कर्मियों को भी इसका लाभ पहुंचेगा. यह लाभ पुरानी नौकरी छोड़कर बिहार सरकार में शामिल होने वाले भी इससे लाभांवित होंगे. साल 2004 के पहले किसी दूसरे सेवा में नौकरी कर रहे कर्मियों को भी फायदा पहुंचेगा.
बता दें कि कैबिनेट बैठक में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी है.