पटना: मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल की बैठक में 14 मामलों पर सहमति दी. इनमें स्वास्थ्य विभाग और ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण मामले थे. इसकी जानकारी कैबिनेट विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने दी.
बिहार कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर लगी मुहर - arvind chaudhary
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने तमाम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूर्णिया के 300 बेड के अस्पताल को 500 बेड में डेवलप किया जायेगा. इसके लिए कैबिनेट से स्वीकृति दे दी गई है और 87 करोड़ 18 लाख की राशि भी स्वीकृति की गई है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने दी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने तमाम जानकारी देते हुए कहा कि पूर्णिया के 300 बेड के अस्पताल को 500 बेड में डेवलप किया जायेगा. इसके लिए कैबिनेट से स्वीकृति दे दी गई है और 87 करोड़ 18 लाख की राशि भी स्वीकृति की गई है.
कुंओं का होगा जीर्णोद्धार
इसके अलावा पटना के आईजीआईएमएस में अत्याधुनिक मशीनों और उपक्रम की खरीद के लिये 78 करोड़ की राशि की स्वीकृति की गई. मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से सबसे ज्यादा प्रभावित 5 प्रखंडों के सभी योग्य परिवारों का पक्का मकान बनेगा. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी ने बताया कि कैबिनेट ने प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित योग्य परिवार को इसका लाभ देने का फैसला किया. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मौजूदा साल में 7 हजार 319 कुंओं का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके लिए 4 हजार 567 लाख की योजना राशि स्वीकृत की गई है.