बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैबिनेट बैठक में 10 एजेंडों पर मुहर, भवन निर्माण समेत कई विभागों में 1532 पदों पर होगी भर्ती - bihar cabinet approved 10 agenda

बिहार कैबिनेट की बैठक में 10 एजेंडों पर मुहर लगी है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में वन निर्माण विभाग, आईजीआईएमएस समेत कई अन्य विभागों को मिलाकर कुल 1532 पदों का सृजन किया गया है.

नीतीश कुमार

By

Published : Nov 19, 2019, 6:39 PM IST

पटना: बिहार कैबिनेट की बैठक में 10 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बैठक में भवन निर्माण विभाग में खाली पड़े एक हजार पदों पर बहाली को हरी झंडी दी गई है. भवन निर्माण विभाग, आईजीआईएमएस समेत कई अन्य विभागों को मिलाकर कुल 1 हजार 532 पदों का सृजन किया गया है.

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में कुल 10 एजेंडा पर मुहर लगी है. इन 10 एजेंडों में से 4 प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग के लिए मंजूर किए गए हैं. बिहार के कैबिनेट प्रधान सचिव दीपक प्रसाद ने बताया कि 1 हजार माली के पद क्रिएट किए गए हैं. मुख्यमंत्री आवास, मंत्री आवास से लेकर विभिन्न पार्को में इनकी पोस्टिंग होगी. यह पद स्थाई होंगे. उन्होंने बताया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य जैव विविधता परिषद पटना के कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यो के संचालन हेतु विभिन्न कोटि के संविदा आधारित पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है.

कैबिनेट प्रधान सचिव दीपक प्रसाद

इन पर लगी मुहर

  1. एक हजार माली का पद सृजित. भवन निर्माण विभाग के लिए पदों का सृजन हुआ है.
  2. मधुबनी के झंझारपुर में ट्रॉमा सेंटर को लेकर 73 पद सृजित
  3. आईजीआईएमएस में 383 पद का सृजन
  4. राज्य विविधता परिषद में 9 पद सृजन
  5. नवादा के खनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 61 पदों का सृजन
  6. आईजीआईएमएस के कार्डियोलॉजी और कार्डिक कैथ लैब, कार्डिक थेरेपी और सर्जरी विभाग में 6 पदों का सृजन
  7. जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख इंदु भूषण कुमार के एक्सटेंशन में अगले 1 साल की अवधि विस्तार
  8. हाजीपुर औधोगिक क्षेत्र की जमीन लीज पर लेने के लिए देने होंगे 50 रुपये
  9. स्टैम्प ड्यूटी 50 रुपये और निबंधन शुल्क 50 रुपये देने होंगे
  10. औषधीय शिक्षा और अनुसंधान संस्थान को देना होगा शुल्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details