पटना:विधानसभा उपचुनाव के मतदान की काउंटिंग की प्रक्रिया खत्म हो गई है. इस उपचुनाव में 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव परिणाम आ गए हैं. दो विधानसभा सीटों पर आरजेडी ने जीत दर्ज की है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी है. वहीं, किशनगंज से एआईएमआईएम को जीत मिली है. जबकि एनडीए गठबंधन के खाते में महज एक सीट गई है.
LIVE UPDATE
- नाथनगर सीट पर जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल को जीत मिली है.
- आरजेडी की राबिया खातून की नाथनगर सीट से हार हुई है.
- 17वें राउंड के बाद जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल-42,628 वहीं राजद की राबिया खातून को 41,203 वोट मिले
- नाथनगर: 14वें राउंड की मतगणना में राजद प्रत्याशी राबिया खातून जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल से 1168 मतों से आगे
- नाथनगर : 13वें राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 1410 वोट से आगे.
- दरौंदा से निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह की जीत.
- जेडीयू प्रत्याशी अजय सिंह की हार.
- सिमरी बख्तियारपुर से राजद प्रत्याशी जफर आलम की जीत, जेडीयू के अरुण यादव की हार.
- दरौंदा: निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह एनडीए प्रत्याशी अजय सिंह से 19,414 वोट से आगे.
- नाथनगर : दसवें राउंड की मतगणना में राजद प्रत्याशी राबिया खातून जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल से 708 मतों से आगे.
- नाथनगर : नौवें राउंड की मतगणना में राजद प्रत्याशी राबिया खातून जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल से 616 मतों से आगे.
- बेलहर से राजद के रामदेव यादव ने जीत दर्ज की.
- रामदेव यादव ने जेडीयू के लालधारी यादव को हराया.
- किशनगंज से AIMIM के प्रत्याशी कमरूल हुदा ने जीती चुनाव.
- 16352 वोटों से AIMIM को मिली जीत.
- बेलहर विधानसभा उपचुनाव 2019.
- रामदेव यादव (राजद) - 23005
- लालधारी यादव (जदयू) -14049
- कज्जाम अंसारी (निर्दलीय) - 685
- विनोद पंडित (निर्दलीय) - 1912
- 12वें राउंड की काउंटिंग के बाद एआईएमआईएम प्रत्याशी 12,903 वोटों से आगे.
- 9 वें राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह और जदयू के अजय सिंह के बीच मुकाबला.
- 7428 वोट से व्यास सिंह आगे
- किशनगंज : 11 वें राउंड के बाद एआईएमआईएम के प्रत्याशी 10575 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- नाथनगर : सातवें राउंड की गिनती के बाद जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 7294 वोट से आगे.
- नौवें राउंड के बाद लोजपा को 1,75,618 और कांग्रेस को 1,28,619 जबकि नोटा को 11,656 वोट मिले.
- किशनगंज में AIMIM प्रत्याशी 7398 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- छठे राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 7254 वोट से आगे.
- पांचवें राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 5811 वोट से आगे.
- सहरसा सिमरी बख्तियारपुर उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार 3380 से आगे
- चौथे राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 5275 वोट से आगे.
- किशनगंज से बीजेपी की स्वीटी सिंह तीन हजार वोट से आगे.
- सिमरी बख्तियारपुर से जेडीयू के अरुण कुमार 4 हजार वोट से आगे.
- किशनगंज: 6वें राउंड की काउंटिंग के बाद 1552 वोटों से AIMIM आगे.
- दरौंदा से निर्दलीय करणजीत सिंह 3 हजार वोट से आगे.
- निर्दलीय उम्मीदवार शैलेन्द्र यादव से आगे
- तीसरे राउंड के गिनती के बाद नाथनगर विधानसभा से जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल 4486 मतों से आगे.
- दरौंदा निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह 1376 वोट से आगे.
- शैलेन्द्र यादव से टक्कर, जदयू प्रत्याशी से 2353 वोटों से आगे
- बेलहर: RJD प्रत्याशी रामदेव यादव पांचवें राउंड में 8000 वोटों से आगे, लालधारी यादव पीछे चल रहे हैं.
- किशनगंजः भाजपा 5 वे राउंड मे 1051 वोटों से भाजपा प्रत्याशी आगे.
- दूसरे राउंड के गिनती के बाद नाथनगर विधानसभा से जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल 1438 मतों से आगे.
- राजद उम्मीदवार रामदेव यादव जेडीयू के लालधारी यादव से 4100 वोटों से आगे.
- किशनगंज से NDA स्वीटी सिंह आगे.
- कुल 2826 वोट से आगे.
- दरौंदा से निर्दलीय करणजीत सिंह 934 वोटों से आगे.
- नाथनगर से JDU 1089 वोट से आगे.
- बेलहर से RJD कुल 3697 से आगे.
- नाथनगर में पहले राउंड की गिनती समाप्त.
- नाथनगर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल आगे
- बेलहर में दूसरे राउंड की गिनती के बाद राजद के रामदेव यादव 3,424 वोट से आगे.
- नाथनगर से जेडीयू प्रत्याशी आगे.
- किशनगंज में सईदा बानो पीछे चल रही हैं
- दरौंदा से जेडीयू पीछे
- किशनगंज उपचुनाव के पहले राउंड का परिणाम
- बीजेपी 12,412, एआईएमआईएम 7,674
- बेलहर से RJD आगे.
- सिमरीबक्तियारपुर से RJD आगे.
- किशनगंजः पोस्टल बैलेट मे भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह आगे.
- 9 पोस्टल बैलेट में 2 रद्द.
- 7 वोट भाजपा के खाते में.
- कुछ देर इवीएम का रूझान आयेगा.
- पहले बैलेट पेपर की मतगणना होगी.
- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
5 विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है. सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. राज्य में 5 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को 2020 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइल माना जा रहा है.
समस्तीपुर लोकसभा सीट के साथ ही नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, बेलहर और किशनगंज विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए हुए वोटिंग के नतीजे आएंगे. इन सभी विधानसभा सीटों पर जेडीयू ने चार और बीजेपी ने एक किशनगंज विधानसभा सीट पर प्रत्याशी उतारा था. वहीं, महागठबंधन में आरजेडी ने चार विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारा तो कांग्रेस ने एक विधानसभा सीट के साथ एक लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़े किये.
कहां से कौन उम्मीदवार?
दरौंदा विधानसभा सीट
दरौंदा विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक कविता सिंह 2019 में सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया . ऐसे में दरौंदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जेडीयू ने कविता सिंह के पति अजय सिंह को उतारा है. जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने उमेश सिंह पर दांव लगाया है. बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ने निर्दलीय ताल ठोकर जेडीयू की परेशानी को बढ़ा दिया था. रणजीत सिंह को बीजेपी नेताओं का खुलकर समर्थन मिलने से आरजेडी को अपनी जीत की उम्मीद नजर आ रही है.