पटना: बिहार में 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर शनिवार को प्रचार थम गया. सोमवार को मतदान होना है. चुनाव में बेहतर परिणाम के लिए सभी प्रत्याशियों ने भरपूर प्रचार किया. सोमवार को सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन सभी सीटों पर कुल 51 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 6 महिलाएं हैं. चुनाव आयोग ने 3258 कंट्रोल यूनिट, 3258 बैलेट यूनिट एवं 3258 वीवीपैट का इंतजाम किया है.
चुनावी सभा में पहुंचे लोग इस सीट पर इतने मतदाता:कुल 32 लाख 27 हजार 282 वोटर करेंगे मतदान
- सिमरी बख्तियारपुर- 11 लाख 55 हजार 114 वोटर
- दरौंदा- 3 लाख 23 हजार 69 वोटर
- नाथनगर- 3 लाख 17 हजार 530 वोटर
- बेलहर- 3 लाख 418 हजार वोटर
- किशनगंज- 2 लाख 84 हजार 335 वोटर
- समस्तीपुर- 16 लाख 80 हजार 470 वोटर
थम गया प्रचार, कल होगा मतदान
जोरशोर से हुआ चुनाव प्रचार
बता दें कि 3 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापसी के बाद से ही बाद चुनाव प्रचार शुरू हो गया था. इस दौरान सभी पार्टियों ने जोरशोर से चुनाव प्रचार किया. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सभी चुनावी क्षेत्र पहुंचकर प्रचार-प्रसार किया.
चुनावी सभा में पहुंचे लोग क्या होगा समय
विधानसभा उपचुनाव वाले क्षेत्रों में किशनगंज, दरौंदा, नाथनगर में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. जबकि, सिमरी बख्तियारपुर और बेलहर में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान का समय चुनाव आयोग तय किया है.वहीं, समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. जबकि एक विधानसभा कुशेश्वरस्थान में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान का समय तय किया गया है. वहीं, 24 अक्टूबर को इसके परिणाम आएंगे.