पटना: बिहार भवन निर्माण विभाग में कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न को रोकने एवं शिकायत निवारण को लेकर एक आंतरिक परिवाद समिति का गठन (Internal Complaints Committee) किया गया है. इस समिति की अध्यक्ष (पीठासीन पदाधिकारी) तकनीकी सलाहकार (कार्यपालक अभियंता) निदेशक, अनुश्रवण सह मूल्यांकन सह क्रय कोषांग पुष्पांजलि को मनोनीत किया गया है.
बिहार के भवन निर्माण विभाग में लैंगिग उत्पीड़न रोकने के लिए आंतरिक परिवाद समिति का गठन - Internal Complaints Committee
भवन निर्माण विभाग में कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न को रोकने एवं शिकायत निवारण को लेकर एक आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया गया...
ये भी पढ़ें- BJP में हैं तो स्वच्छ चिरंजीवी और महापुरुष, अलग होते ही बेईमान, भगवंत खुबा पर भड़के अशोक चौधरी
वहीं, आवास वेलफेयर सोसायटी (गैर सरकारी संस्था), पटना की सचिव भावना कुमारी, योजना अभियंता, मुख्य अभियंता (पटना) ज्योति प्रिया, प्रशाखा पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं निम्न वर्गीय लिपिक अर्चना रंजन को सदस्य मनोनीत किया गया है. भवन निर्माण विभाग के उप सचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. विभागीय आदेशानुसार समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य का कार्यकाल अगले तीन वर्षों के लिए होगी.