पटना:बजट सत्र 2020-21 में बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही का तीसरा दिन है. पिछले 2 दिनों से सदन में एक भी सवाल नहीं पूछे गए हैं. आज प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सरकार का आज उत्तर भी होगा. विपक्ष बेरोजगारी और शिक्षकों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार का होगा उत्तर - budget of bihar
बजट सत्र के पहले दिन से विपक्ष लगातार हमलावर है. एनपीआर पर विशेष चर्चा करने के बाद अब विपक्ष बेरोजगारी, शिक्षकों के आंदोलन और बढ़ते अपराध पर कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा करने की तैयारी में है. ऐसे में सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे के आसार हैं.
![विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार का होगा उत्तर Vidhan Sabha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6205462-thumbnail-3x2-pppp.jpg)
2 दिनों में एक भी प्रश्न का नहीं हो सका है उत्तर
बता दें कि 25 फरवरी यानि मंगलवार को बजट विधानसभा में पेश किया गया. इसके साथ ही एनपीआर, एनआरसी को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पास कराया गया. एनपीआर पर विशेष चर्चा की वजह से 25 फरवरी को प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण नहीं हो सका. जनता के एक भी सवाल का उत्तर सदन में अभी तक नहीं हुआ है. लेकिन,उम्मीद है कि सदन में आज जनता के सवालों पर चर्चा हो सकती है. सदन में 11बजे से प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होगी, इसके बाद शून्यकाल होगा. वहीं, दूसरे हाफ में राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से उत्तर भी होगा.
कई मुद्दों पर हंगामे के आसार
बजट सत्र के पहले दिन से विपक्ष लगातार हमलावर है. एनपीआर पर विशेष चर्चा करने के बाद अब विपक्ष बेरोजगारी, शिक्षकों के आंदोलन और बढ़ते अपराध पर कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा करने की तैयारी में है. ऐसे में सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे के आसार हैं.