पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही का आज 19वां दिन है. 11बजे से प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही की शुरुआत हुई. हालांकि सदन में कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने बिहार में हिंसा को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने साम्प्रदायिक तनाव का मुद्दा उठाकर सदन का ध्यान आकृष्ठ कराया. वहीं बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी का बयान गृह मंत्री को बिहार के लोगों से थोड़ी भी हमदर्दी होती तो लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते. सदन की कार्यवाही हंगामे के चलते 2 बजे तक स्थगित हो गई.
बता दें कि आज दूसरे हाफ़ में आज राजकीय विधेयक पेश होगा और चर्चा के बाद सरकार उसे पास कराएगी. कानून व्यवस्था को लेकर सदन की कार्यवाही आज हंगामेदार दिख रहे हैं हैं. आज गृह विभाग से संबंधित प्रश्न लाए जाएंगे तो ऐसे में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की विपक्ष पूरी तरह से कोशिश भी करेगा.
ये भी पढ़ें-Bihar News: नालंदा में हिंसा के बाद DGP ने संभाला मोर्चा, घुड़सवार और फौजी दस्ता का फ्लैग मार्च.. 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद
सदन में आज हंगामे के आसार: विधानसभा में प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री के विभाग गृह विभाग, निगरानी, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, निर्वाचन विभाग से संबंधित प्रश्न तो रहेगी ही साथ ही वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग, उद्योग विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और आईटी विभाग से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाएंगे जिसका उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री देंगे. उसके बाद शून्य काल में सदस्य तत्कालिक विषयों को सदन में उठाएंगे और सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे.
राजकीय विधेयक पर होगी चर्चा: फिर ध्यानकर्षण में भी सदस्य प्रश्न पूछेंगे और और उसका सरकार विस्तृत जवाब देगी. दूसरे हाफ में राजकीय विधेयक लाए जाएंगे. राजकीय विधेयक पर चर्चा के बाद सरकार उसे सदन से पास कराएगी, और फिर अन्य राजकीय कार्य सपन्न कराए जाएंगे.
इन मुद्दों पर विपक्ष का एक्शन प्लान तैयार: विधानसभा की कार्यवाही 27 फरवरी से शुरू हुआ था और 5 अप्रैल को समाप्त हो जाना है. ऐसे में अब केवल 2 दिन ही बजट सत्र की कार्यवाही बची है. 4 अप्रैल को महावीर जयंती है जिसके कारण छुट्टी रहेगी. तो केवल 5 अप्रैल को ही अब सदन की कार्यवाही होगी. ऐसे सदन की कार्यवाही लगातार हंगामेदार हो रही है. रामनवमी जुलूस के बाद बिहार के कई इलाकों में हुई हिंसा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है. हिंसा के कारण सासाराम में अमित शाह का कार्यक्रम भी नहीं हुआ है और इन सबका असर आज विधानसभा में भी दिखेगा.