बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Budget Session: विधानसभा सत्र का 12 वां दिन, पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा, अपहरण मामले पर हंगामा के आसार

बिहार विधानसभा सत्र में आज 12वें दिन पथ निर्माण विभाग समेत मुख्यमंत्री के गृह विभाग समेत कई विभागों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही तमिलनाडु मामले और बिहार में हुए अपहरण मामले पर हंगामा के आसार दिख रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सत्र का 12वां दिन आज
सत्र का 12वां दिन आज

By

Published : Mar 20, 2023, 7:36 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा बजट सत्रका आज 12 वां दिन है. इस सत्र में 11 बजे से प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होगी. वहीं आज पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा भी होगी. वहीं चर्चा के बाद सरकार प्रश्नों का उत्तर भी देगी. वहीं आज विपक्ष की ओर से बिहार में लगातार हो रहे अपहरण की घटनाओं को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश भी होने के आसार दिख रहे हैं. सत्ता पक्ष की ओर से तमिलनाडु मामले में युवक की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष से माफी मांगने पर दबाव बनाया जाएगा.

ये भी पढे़ं-Bihar Budget Session: बीजेपी MLA ने वेल में पढ़ी हनुमान चालीसा, चलाया समानांतर सदन, भागीरथी देवी बनीं अध्यक्ष

सत्र का 12वां दिन आज: बजट सत्र पर आज विधानसभा में प्रश्नकाल के समय मुख्यमंत्री के विभागों (गृह विभाग, निगरानी विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग,निर्वाचन विभाग) के प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा. इसके अलावा वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग, उद्योग विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आईटी विभाग, गन्ना उद्योग विभाग के प्रश्नों को सत्र में रखा जाएगा. वहीं संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री हर प्रश्नों का जवाब देंगे.

प्रश्नों का जवाब देगी सरकार: उसके बाद शून्य काल में तत्कालिक विषयों को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य सदन में उठाएंगे. जो सरकार के ध्यान में लाया जाएगा. इसके बाद ध्यानाकर्षण में भी प्रश्नों का विस्तृत जवाब सरकार की तरफ से दिया जाएगा.

कई विभाग के बजट पर होगी बात:वहीं सत्र के दूसरे हाफ में विभागीय बजट पर चर्चा होगी. चर्चा के लिए आज पथ निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के बजट लाए जाएंगे. इसमें पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा के बाद सरकार की तरफ से उत्तर दिया जाएगा.


कानून व्यवस्था पर उठेगा सवाल:बिहार विधानसभा में लगातार कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है. आज मुख्यमंत्री के गृह विभाग के भी प्रश्न लाये जाएंगे. तब ऐसे में विपक्ष की ओर से कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने की मांग होने के कारण हंगामा होने के पूरे आसार दिख रहे हैं. वहीं तमिलनाडु मामले में हो रही गिरफ्तारी के बाद सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष को घेरने की कोशिश भी होगी. इसके कारण सदन की कार्यवाही पूरी तरह से हंगामेदार होने की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details