पटनाः बिहार का वित्तीय वर्ष 2020-21 का वार्षिक बजट मंगलवार को वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी 13वीं बार पेश किया. इस वर्ष पहली बार बिहार में ग्रीन बजट पेश होगा, जो कि मूल बजट का ही पार्ट होगा. वहीं, बजट में इस बार शिक्षा को लेकर कुछ अहम घोषणाएं की गई. शिक्षा के क्षेत्र में 35 हजार 191 करोड़ रुपये के खर्च का प्रावधान किया गया है.
बिहार बजट 2020-21: शिक्षा के लिए 35 हजार 191 करोड़ का बजट - education budget
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बिहार के वित्त मंत्री के रूप में 13वीं बार बजट पेश किया है. बजट में इस बार शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है.
![बिहार बजट 2020-21: शिक्षा के लिए 35 हजार 191 करोड़ का बजट bihar budget](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6195895-thumbnail-3x2-bihar.jpg)
bihar budget
देखें पूरी रिपोर्ट
शिक्षा में इन क्षेत्रों के लिए अनुमानित व्यय राशि
- उन्नयन योजनाः बांका जिले में शुरू किये गए इस कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ग-9 और 10 के लिए स्मार्ट वर्ग कक्ष स्थापित कर एक USB enabled TV screen, Inverter, Pen drive(64 GB) और स्पीकर के मदद से E-content के माध्यम से अध्यापन कार्य किया जाता है.
- वर्तमान में इस योजना से आच्छादित विद्यालयों की संख्या 5,565 है और इस पर 50.08 करोड़ रुपये का व्यय किया गया है.
- मध्यान्ह भोजन योजना अन्तर्गत 1 से 8 तक के 1.09 करोड़ छात्र-छात्रओं को प्रतिदिन पोषक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
- 20 करोड़ रुपये के व्यय से UNFPA की ओर से तालिम नौ बालगान की शुरूआत की जाएगी.
- सिमलतुला आवासीय विद्यालय जमुई के आधारभूत संरचना निर्माण कार्य हेतु 75.14 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है.
Last Updated : Feb 25, 2020, 3:22 PM IST