बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: बिहार सीमा पूर्णत: सील, अब नहीं हो पाएगा किसी का प्रवेश

कोरोना वायरस से निपटने के लिए बिहार में लॉकडाउन लागू है. इसके बाद सरकार ने राज्य की सीमाओं को सील करने का फैसला लिया है. पुलिस मुख्यालय ने बिहार में लॉकडाउन को पूरी तरह प्रभावी बनाने के लिए सभी अंतरराज्यीय और राज्यों की सीमाओं से प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है.

बिहार सीमा पूर्णत: सील
बिहार सीमा पूर्णत: सील

By

Published : Mar 31, 2020, 8:47 AM IST

पटना: कोरोना वायरस से निपटने के लिए बिहार सरकार सक्रिय है. महामारी की रोकथाम के लिए सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को राज्य की सीमाओं को पूरी तरह से सील करने का निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि अब दूसरे राज्यों से लोग बिहार की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. सभी अंतरराज्यीय सीमा और राज्यों की सीमाओं से प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

बंद दुकानें-बंद शहर

लॉकडाउन के बाद अब एंट्री पर रोक
कोरोना वायरस से निपटने के लिए बिहार में लॉकडाउन लागू है. इसके बाद सरकार ने राज्य की सीमाओं को सील करने का फैसला लिया है. पुलिस मुख्यालय ने बिहार में लॉकडाउन को पूरी तरह प्रभावी बनाने के लिए सभी अंतरराज्यीय और राज्यों की सीमाओं से प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है.

लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू सा नजारा

अंतरराज्यीयसीमाओं से भी नहीं हो पाएगी इंट्री
नेपाल, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड को जोड़ने वाले सभी रास्तों को बिहार सरकार ने सील करने का फैसला लिया है. साथ ही अब लोगों को एक से दूसरे जिलों के आवागमन पर भी इजाजत नहीं होगी. आपातकालीन सेवाओं राशन, किराना, फल, सब्जी और दवाई के अलावा लॉकडाउन से मुक्त सेवाओं को छोड़कर किसी भी प्रकार के वाहन, व्यवसायिक वाहन और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details