पटना: एक फरवरी से बिहार बोर्ड (Bihar Board) की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. सबसे पहले एक फरवरी से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा (Bihar Intermediate Annual Exam) शुरू होगी. वहीं उसके बाद 17 फरवरी से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा होगी. लेकिन प्रदेश के कई स्कूलों के काफी संख्या में ऐसे छात्र हैं, जो स्कूल के सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, मगर स्कूल के प्रधान की लापरवाही की वजह से परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गए हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Board Exam 2022: परीक्षा के पहले तनाव में दिख रहे परीक्षार्थी, बोले- अब तो आगे रिजल्ट ही बताएगा
ऐसे छात्रों के भविष्य को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति गंभीर है. समिति ने ये जानकारी दी है कि जो बच्चे सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, मगर शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनका ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरा जा सका है, जिसके कारण वे परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गए हैं. वैसे विद्यार्थियों के लिए छात्र हित में माध्यमिक और इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2022 को आयोजित करने का बोर्ड ने निर्णय लिया है. यह निर्णय बोर्ड ने अपवाद स्वरूप विशेष अवसर देते हुए छात्र हित में लिया है.
ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड के 10वीं-12वीं एग्जाम से पहले परीक्षार्थियों का हो जाएगा टीकाकरण: स्वास्थ्य मंत्री