बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बोर्ड ने इस बार मॉडरेशन प्रोसेस का किया इस्तेमाल, छात्रों को मिला बेहतर अंक

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को बेहतर रिजल्ट घोषित करने को लेकर बधाई दी.

आरके महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग

By

Published : Mar 31, 2019, 12:01 AM IST

पटनाः अक्सर बिहार बोर्ड की परीक्षा में टापर्स का प्रतिशत अंक बहुत ही कम रहता था. लेकिन इस बार बिहार बोर्ड ने मॉडरेशन प्रोसेस पद्धति की शुरुआत की है.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को बेहतर रिजल्ट घोषित करने को लेकर बधाई दी. वहीं विभिन्न संस्थाओं के टॉपर छात्रों को शुभकामनाएं दी. आर के महाजन ने कहा कि इस बार एडवांस टेक्नोलॉजी के सहारे बिहार बोर्ड ने एक नया प्रयोग किया है. जिससे पूरे देश भर में अलग पहचान बनी है.

बिहार बोर्ड ने मॉडरेशन प्रोसेस का किया इस्तेमाल

मॉडरेशन पॉलिसी के बाद बिहार में खुशी

बिहार बोर्ड में मॉडरेशन पॉलिसी लागू किया ताकि बिहार बोर्ड के छात्रों को बेहतर अंक मिल सके और दूसरे राज्यों के बेहतर संस्थानों में आसानी से नामांकन कर सकें. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बिहार बोर्ड ने मूल्यांकन के महज 28 दिनों बाद रिजल्ट जारी कर दिया. वहीं उन्होंने कहा कि देश में पहली बार इंटर में बारकोड और ली तो कोर्ट के साथ प्री प्रिंटेड कॉपी ओर ओएमआर शीट की व्यवस्था की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details