पटना: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 2018-19 सत्र में बिहार के 16 लाख 60 हजार परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 80.73 फीसदी छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जमुई के सावन राज भारती ने 486 अंक लाकर बिहार में टॉप किया है.
बिहार बोर्ड: मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 80.73 फीसदी छात्र हुए पास
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा कर दी है. पिछली बार की अपेक्षा इस बार का परिणाम काफी अच्छा रहा है. 13 लाख से अधिक छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा पास की है.
बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी को समाप्त हुई थी. इसका आज परिणाम आ गया है. इससे पहले बिहार बोर्ड ने 30 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. इस साल सबसे पहले रिजल्ट जारी कर बिहार बोर्ड ने इतिहास रच दिया है.
बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट
- बिहार बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट बिहार बोर्ड ऑनलाइन डॉट बिहार गवर्मेंट डॉट इन पर जाएं.
- रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और बाकी डिटेल्स डालें.
- सबमिट करने के बाद आप रिजल्ट देख सकते हैं.
Last Updated : Apr 6, 2019, 1:34 PM IST