पटना:शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Vidyarthi Protsahan Yojana) के लिए 50 करोड़ 11 लाख 40 हजार की राशि जारी की है. यह राशि बिहार के 38 जिलों को आवंटित की गई है. इस राशि से वर्ष 2021 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा (Matriculation Exam) में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले 50114 अल्पसंख्यक (Minority Students) समुदाय के छात्र-छात्राओं को 10 हजार की राशि मिलेगी.
यह भी पढ़ें -Bihar Education: बिहार के स्कूल और कॉलेज गेस्ट टीचर्स के भरोसे, नियमित शिक्षकों का टोटा
पिछले साल चुनाव से पहले सरकार ने संकल्प जारी किया था, जिसके तहत यह राशि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की स्वीकृति से वर्ष 2021-22 के लिए जारी की गई है. शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक, मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी के अलावा भाषाई अल्पसंख्यक (बांग्ला) छात्र-छात्राओं को 10 हजार प्रति छात्र-छात्रा की दर से छात्रवृत्ति के तौर पर दी जाएगी.
वर्ष 2021 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन से पास 50114 अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं को इससे बड़ा फायदा होगा. माना जा रहा है कि कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को यह राशि एक बेहतरीन प्रोत्साहन के तौर पर काम करेगी, जिससे उन्हें मैट्रिक के आगे हायर एजुकेशन जारी रखने में आसानी होगी.