बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुशखबरी: शिक्षा विभाग ने अल्पसंख्यक छात्रों के लिए जारी की प्रोत्साहन राशि - मैट्रिक पास छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति

बिहार शिक्षा विभाग ने 50 हजार से अधिक अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति के तौर पर प्रोत्साहन राशि जारी किया है. बता दें कि वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट क्लास से पास 50 हजार 114 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने 50 करोड़ 11 लाख 40 हजार रुपये जारी किया है. पढें पूरी खबर...

Bihar Board released Scholarship amount
Bihar Board released Scholarship amount

By

Published : Jul 24, 2021, 10:18 PM IST

पटना:शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Vidyarthi Protsahan Yojana) के लिए 50 करोड़ 11 लाख 40 हजार की राशि जारी की है. यह राशि बिहार के 38 जिलों को आवंटित की गई है. इस राशि से वर्ष 2021 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा (Matriculation Exam) में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले 50114 अल्पसंख्यक (Minority Students) समुदाय के छात्र-छात्राओं को 10 हजार की राशि मिलेगी.

यह भी पढ़ें -Bihar Education: बिहार के स्कूल और कॉलेज गेस्ट टीचर्स के भरोसे, नियमित शिक्षकों का टोटा

पिछले साल चुनाव से पहले सरकार ने संकल्प जारी किया था, जिसके तहत यह राशि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की स्वीकृति से वर्ष 2021-22 के लिए जारी की गई है. शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक, मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी के अलावा भाषाई अल्पसंख्यक (बांग्ला) छात्र-छात्राओं को 10 हजार प्रति छात्र-छात्रा की दर से छात्रवृत्ति के तौर पर दी जाएगी.

वर्ष 2021 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन से पास 50114 अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं को इससे बड़ा फायदा होगा. माना जा रहा है कि कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को यह राशि एक बेहतरीन प्रोत्साहन के तौर पर काम करेगी, जिससे उन्हें मैट्रिक के आगे हायर एजुकेशन जारी रखने में आसानी होगी.

बिहार शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अनुंशसा और महालेखाकार कार्यालय से स्वीकृति के आलोक में विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जाएगी. उन्होंने बताया कि दसवीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अन्य वर्गों के विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान प्रक्रियाधीन है.

यह भी पढ़ें -

शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के भविष्य से कर रहा खिलवाड़, DM से छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर शिक्षक की मांग की

ICSE Board का रिजल्ट जारी, 10वीं में 99.98 प्रतिशत तो 12वीं में 99.67 फीसदी परीक्षार्थी सफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details