पटना: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2023 का परिणाम जारी हो गया है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. इस मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे. लगातार दूसरा वर्ष है जब मार्च के महीने में ही बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. पिछले वर्ष भी 31 मार्च को मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था.
इसे भी पढ़ेंः Bihar 10th Result 2023: सिमुलतला आवासीय विद्यालय का जलवा कायम, मैट्रिक में TOP 10 में दस स्टूडेंट्स
टॉपर को प्रशस्ति पत्रः बिहार बोर्ड ने पूरे देश में सबसे पहले मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर एक बार फिर से नया कीर्तिमान स्थापित किया है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि यह गौरव की बात है कि लगातार पांच वें वर्ष देश भर में सबसे पहले बिहार बोर्ड ने रिजल्ट प्रकाशित किया है. उन्होंने कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप, मेडल, प्रशस्ति पत्र के साथ एक किंडल इबुक दिया जाएगा.
मिलेगी सहायता राशिः द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप, मेडल प्रशस्ति पत्र और एक किंडल इबुक दिया जाएगा. तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप, मेडल, प्रशस्ति पत्र और किंडल इबुक रीडर दिया जाएगा. वहीं चौथे से लेकर दसवीं स्थान तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये, एक-एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व की तरह फर्स्ट डिवीजन प्राप्त करने वाली छात्राओं को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.