बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बुधवार से बिहार इंटर की परीक्षा, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान - intermediate exam

परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू होगी. इसके साथ ही औचक निरीक्षण के लिये जोनल मजिस्ट्रेट व उड़नदस्ता दल का गठन भी किया गया है.

बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर

By

Published : Feb 5, 2019, 7:53 PM IST

पटना: 6 फरवरी से बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरु हो रही है. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने के लिये खास व्यवस्था की गई है. परीक्षा केंद्र के अंदर जहां सीसीटीवी से पैनी नजर रखी जायेगी, वहीं बाहर धारा 144 लागू कर दिया गया है. पूरे बिहार में 13,15,371 छात्र व छात्राएं इंटर की परीक्षाओं में शामिल होंगे.

ये हैं निर्देश:-

  • जूता, मोजा पहनकर छात्र नहीं पहुंचे परीक्षा केंद्र.
  • समय से 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं छात्र.
  • इलेक्ट्रॉनिक गैजट पूरी तरह से है वर्जित.
  • कोई भी पदाधिकारी, परीक्षार्थी या दंडाधिकारी कदाचार में संलिप्त होंगे तो उन्हें बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

परीक्षा का समय:-

  • प्रथम पाली पूर्वाह्न 9:30 से 12:45 तक.
  • दूसरी पाली अपराह्न 1:45 से 4:30 तक.


लागू होगी धारा 144

परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के जवान तैनात होंगे. परीक्षा प्रक्रिया की सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जायेगी. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू होगी. इसके साथ ही औचक निरीक्षण के लिये जोनल मजिस्ट्रेट व उड़नदस्ता दल का गठन भी किया गया है.

बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर

छात्रों से सहयोग की अपील
शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने छात्रों से भी सहयोग की अपील की है. परीक्षार्थियों को नियमों के अनुरूप परीक्षा केंद्र पर आने का सुझाव दिया गया है. साथ ही परीक्षा के दौरान भी निर्देशित नियमों के सही तरीके से पालन करने को लेकर प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की गई है.

जिला शिक्षापदाधिकारी समस्तीपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details