पटना: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट में छात्रों के नामांकन के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. इस वर्ष से बिहार बोर्ड ऑनलाइन नामांकन की शुरूआत कर रहा है. बोर्ड ने 27.04.2019 से 11.05.2019 तक आवेदन भरने की तिथि निर्धारित की है. छात्र अपने परीक्षाफल को यहां 20.05 2019 तक अपडेट कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड ने दसवीं परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा दी है. छात्रों को बोर्ड ने पहले परीक्षाफल अपडेट करने के लिए 28.04.2019 तक समय दिया था. लेकिन छात्र अब परीक्षाफल 20.05 2019 तक अपडेट कर सकते हैं. बोर्ड ने सीबीएसई और आईसीएसई के रिजल्ट आने के बाद यह अधिसूचना जारी की है.