बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Education News: आज से बिहार बोर्ड की मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा, 72286 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित - matriculation compartmental cum special exam

बिहार में आज से मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा की शुरूआत हो रही है. दो पाली में एग्जाम होंगे. प्रदेश के 139 परीक्षा केंद्र पर ये परीक्षा आयोजित की जा रही है. 10 से 13 मई के बीच ये परीक्षा आयोजित की जाएगी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

By

Published : May 10, 2023, 12:00 AM IST

Updated : May 10, 2023, 7:27 AM IST

पटना:बिहार के 139 परीक्षा केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) 90 द्वारा मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन आज यानि मंगलवार से शुरू हो रहा है. मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 10 मई से 13 मई के बीच 139 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी. बताते चलें कि मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में प्रदेश भर से 72286 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. जिसमें 43708 छात्राएं और 28578 छात्र हैं.

ये भी पढ़ें- Education News: इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू: मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर पटना जिले में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 3039 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. इनमें छात्राओं की संख्या 1795 और छात्रों की संख्या 1244 हैं. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी है कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के तर्ज पर मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रवेश कर लेना अनिवार्य है. देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस बैठक की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

दो पाली में होगी परीक्षा: गौरतलब है कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दिन के 2 बजे से शुरू होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में इलेक्ट्रॉनिक घड़ी स्मार्ट घड़ी या मैग्नेटिक घड़ी पहन कर आना वर्जित है. किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षार्थी के पास परीक्षा हॉल में नहीं होना चाहिए.

बीएसईबी ने जारी किया हेल्प लाइन: मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दूरभाष संख्या 0612- 2232227, 2232257 को हेल्पलाइन नंबर बनाया गया है. जिस पर परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की परीक्षा संबंधित जानकारी के लिए सूचना प्राप्त कर सकते हैं. पहले दिन पहली पाली में 9:30 बजे से 12:45 बजे तक मातृभाषा के अंतर्गत हिंदी, बंगला, उर्दू और मैथिली विषयों की परीक्षा आयोजित की गई है. वहीं दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा के अंतर्गत संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी और भोजपुरी विषय की परीक्षा 2 से 5:15 बजे तक आयोजित की गई है.

Last Updated : May 10, 2023, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details