पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) जल्द ही अपने आधिकारिक वेबसाइट पर मैट्रिक परीक्षा2022 (Bihar Board Matric Result 2022 ) का रिजल्ट जारी कर सकता है. फिलहाल बोर्ड की ओर से किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई हैं. लेकिन रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर देख सकते हैं. वेबसाइट पर छात्र (Bihar Board Matric Result Update)अपने स्कूल रोल नंबर की मदद से अपने स्कोर चेक कर सकेंगे. 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद 10वीं के छात्रों में भी रिजल्ट को लेकर काफी उत्सुकता है.
मोतिहारी में 24 मार्च को हुआ था री एग्जाम: बता दें कि बिहार में 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के दौरान मोतिहारी में मैथ्स का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद मोतिहारी डीएम की रिपोर्ट पर बोर्ड ने वहां के फर्स्ट सिंटिंग में मैथ्स की परीक्षा को कैंसिल कर दिया था. जिसके बाद 24 मार्च को एक बार फिर से मोतिहारी में परीक्षा ली गई. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड अब जल्द ही 10वीं की बाकी कॉपियों की चेकिंग खत्म कर रिजल्ट जारी करेगा. कहा जा रहा है कि 29 मार्च तक को परीक्षाफल प्रकाशित होगा.