पटना:छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Matric Result 2022) जारी कर दिया है. इसके साथ ही छात्र Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Bihar Board BSEB 10th Result 2022) चेक कर सकते हैं. राज्य में बोर्ड परीक्षा (Board Exam Result) 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी.
पढ़ें -सब्जी बेचने वाले के बेटे ने किया इंटर में टॉप, मां बुटीक में करती हैं काम.. ऐसे रंग लायी मेहनत
मैट्रिक रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. रामायणी राय 487 (97.4%) अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं. वहीं दूसरे नंबर दो परीक्षार्थी संयुक्त रूप से रहे, जिसमें सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर ने 486(97.2%) अंक हासिल किया. वहीं तीसरे नंबर पर प्रज्ञा कुमारी रहीं उन्होंने 485 अंक हासिल किए. इस तरह बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में टॉप 5 में 8 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई तो वहीं टॉप 10 में 47 विद्यार्थी रहे. बिहार बोर्ड ने मार्च महीने में रिजल्ट जारी कर देश में कीर्तिमान स्थापित किया है. बता दें कि देश में बिहार बोर्ड के अलावा किसी भी दूसरे बोर्ड ने रिजल्ट जारी नहीं किया है.