बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BSEB 12th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, कैसे करें चेक? यहां मिलेगी पूरी जानकारी - बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर रिजल्ट

बिहार एग्जामिनेशन बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र छात्राओं को अब इंताजार है, तो बस उनके रिजल्ट का. बच्चों का ये इंतजार भी जल्द ही खत्म होने वाला है, उम्मीद है कि हर साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड सबसे पहले परिणाम घोषित करेगा.

BSEB 10th Result 2023
BSEB 10th Result 2023

By

Published : Mar 10, 2023, 7:15 AM IST

Updated : Mar 10, 2023, 8:35 AM IST

पटनाःबिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा इस बार फरवरी महीने में ली गई थी. 12वीं के छात्रों की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक चली थी. जबकि 10 वीं के छात्रों का एग्जाम 14 फरवरी से 22 फरवरी तक संपन्न हो गया था, बिहार बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही 12 वीं की आंसर की जारी कर छात्रों से अपत्तियां मांगी थी. 6 मार्च को आब्जेक्शन करने का लिंक बंद हो गया. संभावना है कि अब 12 वीं के बच्चों को उनके रिजल्ट जल्द ही मिलेंगे.

ये भी पढ़ेंःIntermediate exam 2023: परीक्षा से 10 मिनट पहले तक प्रवेश कर पाएंगे परीक्षार्थी, हेल्पलाइन नंबर जारी

छात्रों को अब परीक्षा परिणाम का इंतजारःवहीं, बोर्ड ने 10 वीं की क्लास की प्रोविजनल आंसर की जारी कर 10 मार्च तक छात्रों से इसकी अपत्तियां मांगी हैं. इसके बाद इसके लिंक बंद हो जाएंगे और रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड के 12 वीं का रिजल्ट 15 से 20 मार्च तक जारी हो जाएगा. संभवता: उसके बाद मैट्रिक का परिणाम घोषित होगा. छात्र अब बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.

पास होने के लिए छात्रों को 33% अंक लाना जरूरीः बता दें कि बिहार बोर्ड के दोनों एग्जाम में पास होने के लिए छात्रों को 33% अंक लाने जरूरी होंगे. वहीं एक या दो विषय में फेल हुए बच्चों की कंपार्टमेंट परीक्षा इसके बाद ली जाएगी. छात्रों का रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड की वेब साइट biharboardonline.bihar.gov.in या econdary.biharboardonline.com पर उनका परिणाम मिल जाएगा. इस बार 10 वीं की परीक्षा 18 लाख छात्रों ने दीं हैं, जबकि 12 वीं की परीक्षा 13 लाख 18227 छात्र शामिल हुए थे, अब बिहार बोर्ड जल्द ही इन्हें इनके परीक्षा परीणाम सुनाएगा. हालांकि इसकी कोई अधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है.

Last Updated : Mar 10, 2023, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details