पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रिकॉर्ड समय में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया है. इसके साथ ही अब मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का परिणाम भी जारी करने को लेकर खबर आ रही है. यहां तक कि इसके लिए आज एक निर्धारित समय भी तय कर लिया गया है. सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर दोपहर 1:30 बजे मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देंगे.
BSEB 10th Compartment Result 2023: आज जारी होगा मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट, जानें कैसे देख सकते हैं नतीजे - BSEB 10th Compartment Result 2023
बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी होने जा रहा है. इसके लिए आज एक समय निर्धारित किया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर इसका ऐलान करेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...
कब हुआ था परीक्षा का आयोजन: बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन 10 मई 2023 से 13 मई 2023 तक राज्य के 139 परीक्षा केंद्रों पर किया गया. इनमें 72,286 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें छात्राओं की संख्या 43,708 और छात्रों की संख्या 28,578 रही. इसमें विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 4.005 रही. विशेष परीक्षा में वही परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जो किसी कारणवश विद्यालय प्रबंधन की गलतियों के कारण मुख्य परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे. इनके लिए खास तौर पर विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया.
कितने सेंटरों पर हुई परीक्षा: पटना जिले के 6 परीक्षा केंद्रों पर कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की गई. जहां 3039 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. इनमें छात्राओं की संख्या 1795 और छात्रों की संख्या 1244 रही. मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थी आज शनिवार को दोपहर 1:30 बजे के बाद बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बिहार बोर्ड ने इस बार अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे पहले बोर्ड परीक्षा रा रिजल्ट जारी किया था.