पटना:बिहार बोर्ड(Bihar Board Made Record) ने लगातार चौथे साल देशभर में सबसे पहले इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट (Intermediate Result 2022) जारी कर रिकॉर्ड बनाया है. रिजल्ट बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary released 12th Result) ने जारी किया. इससे पहले बिहार बोर्ड 2019, 2020 और 2021 में भी मार्च में रिजल्ट घोषित कर रिकॉर्ड (bihar board first released intermediate result ) बना चुका है.
पढ़ें- Bihar Inter Result: 80 फीसदी छात्र हुए सफल, गोपालगंज के संगम राज और कटिहार की श्रेया ने किया टॉप
बिहार बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 के नतीजे 25 मार्च को और बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 के परिणाम 26 मार्च 2021 को घोषित किए गए थे. इस बार 12वीं के परिणाम 16 मार्च 2022 को जारी किए गए हैं. इस तरह से बोर्ड ने लगातार चौथी बार सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना लिया है.
परीक्षा खत्म होने के महज 29 दिन बाद रिजल्ट जारी: बिहार बोर्ड ने 12वीं क्लास की तीनों स्ट्रीम, आर्ट्स साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा खत्म होने के महज 29 दिन बाद रिजल्ट की घोषणा की गई. परीक्षा में कुल 13 लाख 46 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 24 फरवरी से 10 मार्च तक कॉपियों का मूल्यांकन हुआ था. मूल्यांकन के 6 दिनों बाद ही रिजल्ट जारी किया गया. बोर्ड ने इस साल की सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड कायम किया है.
पढ़ें- बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट: आर्ट्स में कटिहार की श्रेया ने लाया 94.2 फीसदी मार्क्स, जानिए कैसा रहा लड़कियों का प्रदर्शन
80.15% छात्र सफल:बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट (Bihar Board Inter Result 2022 ) एक साथ आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 13 फरवरी तक आयोजित किए गए थे. जिसमें लगभग 13 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस बार कुल 80.15% छात्र सफल हुए है. आर्ट्स में 79.53 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी, साइंस में 79.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
टॉपर्स परीक्षार्थियों का वेरिफिकेशन:बता दें कि इंटरमीडिएट की आर्ट्स कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम की परीक्षाएं प्रदेशभर में 1 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में प्रदेश भर से कुल 13.46 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. परीक्षा रिजल्ट को लेकर के सोमवार को बिहार बोर्ड द्वारा लगभग 100 टॉपर परीक्षार्थियों को बुलाकर उनका वेरीफिकेशन कराया गया था और उनका आइक्यू टेस्ट करने के साथ-साथ हैंडराइटिंग मिलान कराई गई थी.
मोतिहारी में होगा रिएग्जामिनेशन:मोतिहारी के 25 परीक्षा केंद्रों की मैथमेटिक्स की परीक्षा रद्द हो गई थी, जिनका रिएग्जामिनेशन 23 मार्च को होगा. वहीं, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मोतिहारी जिला में गणित विषय की परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में आयोजित की गई परीक्षा रद्द कर दी है. कुल 25 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई है, जिसमें परीक्षा केंद्र संख्या 5501 से 5525 तक शामिल हैं. इन 25 केंद्रों पर सम्मिलित परीक्षार्थी गणित विषय की पुनः परीक्षा 24 मार्च गुरुवार के दिन इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर देंगे. बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस परीक्षा में कोई परीक्षार्थी नहीं शामिल होते हैं तो उन्हें परीक्षा में अनुपस्थित मानते हुए फेल कर दिया जाएगा. इसके लिए परीक्षार्थी और उनके अभिभावक जिम्मेवार होंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP