पटनाः बिहार बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा आज से शुरू हो रही है. 09 जनवरी 2021 से 18 जनवरी 2021 तक परीक्षा निर्धारित केंद्रों में होगी. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 की प्रैक्टिकल परीक्षा के अपने एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड की वेबसाइट seniorseconday.biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने परीक्षा के बेहतर तरीके से आयोजन व निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया है. ये कंट्रोल रूम प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेगा.
समस्या आने पर कर सकते हैं कॉल
परीक्षा में किसी भी तरह की समस्या आने पर 0612-2230009 पर कॉल किया जा सकता है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शुक्रवार को बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक प्रैक्टिकल परीक्षा 2021 का आयोजन राज्य के कुल 3,123 प्रैक्टिकल केंद्रों पर किया जा रहा है. पटना में कुल 167 प्रैक्टिकल केन्द्र हैं. बोर्ड की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए विद्यार्थियों का अलग से एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है.