पटना:बिहार बोर्ड ने डीएलएड (D.El.Ed) 2020-22 सत्र में नामांकित विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित कर दी है. सत्र 2020-22 में नामांकित विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 22 जून से 5 जुलाई तक ऑनलाइन कर सकेंगे. इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी.
यह भी पढ़ें:Bihar Board: नहीं होगी मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा, ग्रेस मार्क्स से पास हुए छात्र
शैक्षिक योग्यता
- बिहार डीएलएड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
- 12वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है.
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाती है.
आयु सीमा
- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष तय की गयी है.
- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा तय नहीं है.
इस वेबसाइट से कर सकेंगे आवेदन
डीएलएड(D.El.Ed) प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पूर्व रजिस्ट्रेशन फॉर्म समिति के वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर 21 जून से डाउनलोड कर संस्थान के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे. उनके द्वारा भरा हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करने के बाद संस्थान के अभिलेखों से उसका मिलान करेंगे. उसके बाद संबंधित छात्र-छात्राएं ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे और शुल्क जमा करेंगे.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 400 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आधार पर बिहार बोर्ड द्वारा सभी रजिस्ट्रेशन कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर 6 जुलाई को जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:माजरा क्या है! चिराग पासवान से मिलीं मैथिली ठाकुर
विद्यार्थियों के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर
बिहार बोर्ड ने जानकारी दी कि किसी विद्यार्थी को डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी प्रकार का कोई त्रुटि नजर आए तो उसका सुधार 7 जुलाई से 9 जुलाई तक वेबसाइट पर किया जा सकेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा होती है तो उसके लिए बिहार बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. यह हेल्पलाइन नंबर 0612- 2232074, 2232257, 2232239 है.