पटना:बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 (BSEB 10th Exam 2022) आज से शुरू हो रही है, जो 24 फरवरी तक चलेगी. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि मैट्रिक परीक्षा में इस बार 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें 8,06,705 छात्राएं और 8,42,189 छात्र शामिल हैं. परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. आज गणित की परीक्षा ली जाएगी.
ये भी पढ़ें-बिहार बोर्ड का फैसला: बकाया शुल्क वाले छात्र भी दे सकेंगे मैट्रिक परीक्षा, एडमिट कार्ड किया जारी
बिहार में मैट्रिक परीक्षा का आयोजन (Conduct of Matric Exam in Bihar) प्रदेश के 1525 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में किया जाएगा. प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 8,27,288 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें 4,04,207 छात्राएं और 4,23,081 छात्र शामिल हैं. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 8,21,606 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें 4,02,498 छात्राएं और 4,19,108 छात्र शामिल हैं. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
मैट्रिक परीक्षा 2022 के संबंध में बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि पूरे परीक्षा के दौरान सख्ती बरती जाए. परीक्षा संचालन से संबंधित सभी निर्देशों का पूरी पारदर्शिता एवं सख्ती के साथ पालन किया जाए. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने साफ निर्देश दिया है कि परीक्षा के लाखों विद्यार्थियों का भविष्य जुड़ा हुआ है. ऐसे में परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता हर हाल में बरकरार रखी जाए. परीक्षा संचालन के क्रम में यदि कोई बाधा उत्पन्न करता है, तो उससे सख्ती से निपटा जाए. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू किया गया है.
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से शुरू होगी और 12:45 बजे तक चलेगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दिन के 1:45 बजे से शुरू होगी और शाम 5:00 बजे तक चलेगी. मैट्रिक परीक्षा के दौरान जो परीक्षार्थी पहले दिन प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होंगे वह पूरे परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में परीक्षा देंगे और जो परीक्षार्थी दूसरी पाली में शामिल होंगे वह पूरे परीक्षा के दौरान दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षार्थियों को 10 मिनट पहले परीक्षा भवन में आना होगा. कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर और अवश्यक जगहों पर सीसीटीवी कैमरा का इंस्टॉलेशन किया गया है.