बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बोर्ड ने इंटर छात्रों को दी खुशखबरी, विषय चयन में किए कई बदलाव

बिहार बोर्ड ने एडिशनल दो विषय में बदलाव किया है. विद्यार्थियों को विषय संख्या एक में हिन्दी अथवा अंग्रेजी लेना होगा. वहीं, विषय संख्या दो में 12 भाषा में से एक लेना होगा.

आनंद किशोर

By

Published : May 25, 2019, 5:46 PM IST

पटना: बिहार बोर्ड ने कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर विद्यार्थियों को खुशखबरी दी है. बोर्ड ने इंटर के छात्र के लिए विषय चयन में बदलाव किया है. इसको लेकर बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस नए पैटर्न से छात्रों के पासिंग परसेंटेज में इजाफा होगा. इसे आगामी सत्र 2019- 21 से लागू किया जाएगा.

आनंद किशोर ने बताया कि 11वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के विषय योजना में बदलाव किया गया है. राज्य के सभी इंटर के छात्रों को 2019- 21 सत्र से नए विषय व्यवस्था के तहत विषय का चुनाव अनिवार्य होगा. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों संकाय पूर्व की भांति ही रहेगी. एडिशनल दो विषय में बदलाव किया गया है. विद्यार्थियों को विषय संख्या एक में हिन्दी अथवा अंग्रेजी लेना होगा. वहीं, विषय संख्या दो में 12 भाषा में से एक लेना होगा.

आनंद किशोर

एडिशनल विषय को दिया जाएगा महत्व

इसके साथ ही दूसरे बदलाव में आगामी सत्र से छात्र भाषा का एक विषय रख सकते हैं. अथवा मुख्य विषय में से एक विषय को रख सकते हैं. बोर्ड ने तीसरे बदलाव में छात्र अगर पांच विषयों में से किसी एक में फेल हो जाते हैं, उसे एडिशनल विषय में महत्व दिया जाएगा. उसे फेल नहीं माना जाएगा. साइंस वाले विद्यार्थी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के अलावा मैथ लेते थे. अब फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के विद्यार्थी बायोलॉजी भी ले सकते हैं.

मैट्रिक कंपार्टमेंटल का रिजल्ट जल्द
वहीं, आनंद किशोर ने बताया कि इंटर में नामांकन के लिए 12,80068 आवेदन प्राप्त हुए हैं. राज्य के 3000 से अधिक शिक्षण संस्थानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था. इसका लेकर मेघा सूची तैयार किया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर चयन सूची जारी कर दी जाएगी. इसमें छूटे छात्रों को स्पॉट ऐडमिशन का मौका दिया जाएगा. मैट्रिक कंपार्टमेंटल का रिजल्ट के बारे में उन्होंने कहा कि 10 दिनों के अंदर उसका रिजल्ट प्रकाशित कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details