बोर्ड के चेयरमेन आनंद किशोर पटनाः इंटरमीडिएट परीक्षा (Inter Exam 2023) को लेकर बिहार बोर्ड के चेयरमेन आनंद किशोरने प्रेस वार्ता की. जिसमें परीक्षा को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए. आनंद किशोर ने बताया कि इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पूरे राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 13 लाख 18227 विद्यार्थी, जिसमें 636432 छात्राएं एवं 682795 छात्र सम्मिलित होंगे. पहली बार बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को यूनिक आईडी दिया गया है. यह निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान एक बेंच पर सिर्फ दो परीक्षार्थी को बैठना है.
यह भी पढ़ेंःInter Exam 2023 : जमुई में इंटर परीक्षा से एक सप्ताह पहले ही सेंटर पर पहुंचा प्रश्न पत्र, DM ने दिया जांच का आदेश
"इस बार परीक्षा में कई नियम को जोड़े गए हैं. इस बार जो प्रश्न पत्र का वितरण होगा उसका पैकेट परीक्षार्थी के सामने ही खोला जाएगा, जो पहले ऐसा नहीं था. साथ ही सभी परीक्षार्थी को जूता-मोजा पहनकर नहीं जाना है. परीक्षार्थी चप्पल पहनकर जा सकेंगे. इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी के लिए यूनिक आईडी बनाई गई है, जो बिहार बोर्ड के सभी परीक्षा में काम आएगी. एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों के बैठने का निर्देश है."-आनंद किशोर, बिहार बोर्ड के चेयरमेन
यूनिक आईडी जारीः1 फरवरी से लेकर 11 फरवरी 2023 तक इंटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. पहली बार बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को यूनिक आईडी दिया जा रहा है. बोर्ड ने बताया कि एक बार यूनिक आईडी बनने के बाद उसी आईडी पर आगे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की सभी परीक्षाएं देंगे. जिससे परीक्षार्थी को काफी लाभ हो सकेगा. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी विषयों के प्रश्न पत्र परीक्षार्थी के सामने खोलकर वितरण किया जाएगा.
दो पालियों में होगी परीक्षाःइंटर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 से 12:45 व द्वितीय पाली 01:45 से लेकर 5:00 बजे शाम तक परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया, जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
हेल्पलाइन नंबर जारीःबोर्ड की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 06122232257,06122232227 पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जानकारी ले सकते हैं. बोर्ड की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने वाले शिक्षकों को मोबाइल लेकिन नहीं जाना है. साथ ही 25 परीक्षार्थियों पर एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. वहीं परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए हैं.