बिहार

bihar

ETV Bharat / state

12वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को आखिरी मौका, स्क्रूटनी के लिए इस तिथि तक कर लें आवेदन

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की स्क्रूटनी हेतु दिनांक 31 मई से 05 जून तक की अवधि में 70 रुपये प्रति विषय की निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बिहार परीक्षा समिति

By

Published : May 30, 2019, 9:25 PM IST

पटना:बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है. यदि विद्यार्थी अपने किसी एक विषय या सभी विषय के प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं तो वह उत्तर पुस्तिका की स्क्रूटनी करा सकते हैं. परीक्षा समिति ने ऐसा मौका दिया है.

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की स्क्रूटनी हेतु दिनांक 31 मई से 5 जून तक की अवधि में 70 रुपये प्रति विषय की निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. समिति की ओर से प्रदान किए गए इस अवसर के तहत विद्यार्थी स्क्रूटनी करने हेतु समिति के वेबसाइट www.bsebinteredu.in स्क्रूटनी लिंक पर क्लिक करेंगे.

कैसे करें आवेदन?
निर्धारित लिंक पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पर विद्यार्थियों को अपना रोल कोड, रोल नंबर देना होगा. इसके बाद विद्यार्थी के सभी विषयों का प्राप्तांक खुलेगा. सभी विषयों के आगे एक चेक बॉक्स रहेगा, जिस विषय या विषयों में विद्यार्थियों को स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना है, वह उसके सामने अंकित चेक बॉक्स के अंदर सही टिक करेंगे. इसके बाद विद्यार्थी को फीस-पेमेंट करना है. निर्धारित स्क्रूटनी शुल्क की राशि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details