बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar 12th Result 2023 : बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, इन लिंक पर करें चेक - Bihar School Examination Board

बिहार बोर्ड के 12 वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने रिजल्ट को जारी कर दिया है. इंटरमीडिएट परीक्षा में 13, 04586 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए थे. इसमें कुल 10, 91948 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं.

Bihar 12th Result 2023
Bihar 12th Result 2023

By

Published : Mar 21, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 3:47 PM IST

पटनाः बिहार बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने 12 वीं का परिणामघोषित कर दिया है. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी रिजल्ट के जारी होने के वक्त मौजूद थे. 12 वीं के छात्र-छात्राएं अपने नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट,biharboardonline.bihar.gov.in,results.biharboardonline.com secondary.biharboardonline.com और www.inter23.biharboardonline.comपर देख सकते हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 10, 91948 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःBSEB Exam 2023: आज जारी हो सकता है बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट, यहां करें चेक

आयुषी नंदन विज्ञान संकाय में टॉपःइस बार विज्ञान संकाय में छात्रा आयुषी नंदन ने कुल 474 अंक यानी 94.80% अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं वाणिज्य संकाय में छात्रा सौम्या शर्मा और छात्र रजनीश कुमार पाठक ने कुल 475 अंक लाकर यानी 95% अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है. कला संकाय की बात करें तो छात्रा मोहद्देसा ने 475 अंक यानी 95% अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इंटरमीडिएट परीक्षा में 513222 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन 470223 विद्यार्थी सेकंड डिवीजन और 91503 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए हैं.


विज्ञान संकाय में कुल 301627 परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजनःइंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के परीक्षा फल के अनुसार विज्ञान संकाय में कुल 301627 परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन 187230 विद्यार्थी सेकंड डिवीजन और 3450 परीक्षार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. वही वाणिज्य संकाय में कुल 49155 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 32082 छात्र और 17073 छात्राएं हैं. वाणिज्य संकाय में 30475 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन 12975 विद्यार्थी सेकंड डिविजन और 2730 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन में उत्तीर्ण हुए हैं. वही कला संकाय की बात करें तो 180979 परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन 286859 परीक्षार्थी सेकंड डिविजन और 50312 परीक्षार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए है

सबसे पहले जारी हुआ रिजल्टःकुछ वर्षों पहले बिहार बोर्ड के रिजल्ट के दौरान टॉपर्स की सूची में धांधली सामने आए थे जिसके बाद बिहार बोर्ड ने निर्णय लिया कि रिजल्ट घोषणा से पहले सभी स्ट्रीम्स के टॉपर्स का फिजिकल इंटरव्यू लिया जाए और इसे अनिवार्य कर दिया गया. इसके तहत सभी जिलों से साइंस कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 10 करने वाले छात्रों को पटना बुलाया जाता है और गोपनीय तरीके से उनका वेरिफिकेशन का कार्य किया जाता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा देशभर में सबसे पहले इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन किया गया और सबसे पहले रिजल्ट भी जारी किया जा रहा है. देश के विभिन्न शिक्षा बोर्ड में अभी इंटरमीडिएट की परीक्षा का आयोजन ही चल रहा है और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज रिजल्ट जारी हो चुका है.

अब होगी आंसर शीट की स्क्रूटनीः पहले रिजल्ट जारी होने से जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं उन छात्रों को तैयारी में काफी सहूलियत होगी. रिजल्ट जारी होने के बाद अब छात्र आंसर शीट की स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बताते चलें कि बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित की गई इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच प्रदेश भर में आयोजित की गई थी और 24 फरवरी से कॉपी चेक करने का कार्य शुरू हुआ था.

Last Updated : Mar 21, 2023, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details