बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मैट्रिक के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, देखें टॉप करने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट - Education Minister Vijay Kumar Choudhary

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है. मैट्रिक रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. देखिए बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट..

Bihar Board 10th Result 2022
Bihar Board 10th Result 2022

By

Published : Mar 31, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 6:12 PM IST

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की बिहार बोर्ड 10वीं वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) घोषित कर दिया गया है. कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पहली बार बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर को 97 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. मैट्रिक रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. रामायणी राय 487 (97.4%) अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं. वहीं, दूसरे नंबर दो परीक्षार्थी संयुक्त रूप से रहे, जिसमें सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर ने 486(97.2%) अंक हासिल किया. वहीं तीसरे नंबर पर प्रज्ञा कुमारी रहीं उन्होंने 485 अंक हासिल किए.

ये भी पढ़ें-Bihar Board 10th Result 2022: 10वीं की टॉपर बनीं रामायणी राय, सानिया और विवेक सेकेंड टॉपर

टॉप 5 में 8 परीक्षार्थी ने बनाई जगह:

परीक्षार्थी का नाम अंक मेरिट
रामायनी रॉय 487 1
सानिया कुमारी 486 2
विवेक कुमार ठाकुर 486 2
प्रज्ञा कुमारी 485 3
निर्जला कुमारी 484 4
अनुराग कुमार 483 5
सुसेन गुप्ता 483 5
निखिल कुमार 483 5

बिहार बोर्ड ने रचा कीर्तिमान: इस तरह बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board Matriculation Exam) में टॉप 5 में 8 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई तो वहीं टॉप 10 में 47 विद्यार्थी रहे. बिहार बोर्ड ने मार्च महीने में रिजल्ट जारी कर देश में कीर्तिमान स्थापित किया है. बता दें कि देश में बिहार बोर्ड के अलावा किसी भी दूसरे बोर्ड ने रिजल्ट जारी नहीं किया है. 4,24,597 परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं. वहीं, सेकंड डिवीजन 5,10,411 परीक्षार्थी और थर्ड डिवीजन में 3,47,637 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स

मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल: बता दें कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 17 फरवरी से 24 फरवरी तक हुई थी मैट्रिक की परीक्षा. पूरे प्रदेश में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मोतिहारी जिले में प्रथम पाली में गणित की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद 24 मार्च को 25 सेंटरों पर मैट्रिक की फिर से परीक्षा आयोजित की गई. मैट्रिक के री-एग्जाम में 19628 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

पेपर लीक होने की वजह से 10वीं के रिजल्ट में देरी: वहीं, मोतिहारी में पेपर लीक होने की वजह से ही इस बार दसवीं का रिजल्ट जारी करने में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को देरी हुई. बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट के दिन सरवर पर अधिक लोड के कारण बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in यदि क्रैश हो जाता है तो ऐसी स्थिति में सरकारी रिजल्ट की वेबसाइट पर जाकर भी छात्र रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 31, 2022, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details