पटना: बिहार में कोरोना (Covid-19) का कहर थमने लगा है. इसके साथ ही राज्य में राजनीतिक गतिविधियां भी शुरू होने लगी हैं. रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश कार्यालय में कार्यसमिति (BJP Working Committee) की बैठक हुई. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी उसमें वर्चुअली जुड़े.
पार्टी की प्रदेश कार्यसमित की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे. अपने संबोधन में संजय जायसवाल ने कहा कि संकट काल में संगठन के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने बेहतर काम किया. कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर लोगों की मदद की.
ये भी पढ़ें- संजय जायसवाल का बयान- बेचारे तेजस्वी, कोरोना और बाढ़ में तो गायब रहे..अब दे रहे झूठी सांत्वना
सरकार की सराहना
अपने भाषण में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने में हमारी सरकारों ने शानदार कार्य किया. केंद्र सरकार ने बिहार को पर्याप्त मदद की. आज की तारीख में बिहार में ऑक्सीजन और दवाइयों की कोई कमी नहीं है.