पटना:एनडीए की सरकार ने केंद्र में 7 साल पूरा कर लिया है. कोरोना महामारी (corona pandemic) के चलते भाजपा 30 मई को सेवा दिवस के रूप में मना रही है. पार्टी ने आम लोगों से जुड़ने और उनकी सेवा करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव तक जाएंगे.
यह भी पढ़ें-Corona Vaccine: रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी से सवाल- बताएं वैक्सीन लिया है या नहीं?
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा "30 मई को केंद्र की एनडीए सरकार के सात वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है. कोरोना की इस विपरीत परिस्थितियों में भाजपा ने यह निर्णय लिया है कि सेवा ही संगठन के माध्यम से 20 हजार गांव में सेवा का कार्य करेगी. कोरोना महामारी को लेकर जारी किए गए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हमारे कार्यकर्ता जरूरतमंदों को मदद पहुंचाएंगे.
गांव के सभी लोगों की करेंगे जांच
"भाजपा कार्यकर्ता गांव के लोगों की जरूरत के अनुसार मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट, राशन और अन्य सामान बाटेंगे. कुछ स्थानों पर हम गांव के सभी लोगों के टेम्परेचर, पल्स ऑक्सीजन और ब्लड ग्लुकोज की जांच करेंगे. सभी बूथों पर मेरा बूथ कोरोना मुक्त के तहत कार्यकर्ता अपना काम करेंगे."- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
यह भी पढ़ें-बड़ा सवाल: ओडिशा-बंगाल-झारखंड को PM मोदी ने दिए 1 हजार करोड़, बिहार से भेदभाव क्यों?