बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोली बीजेपी- लॉकडाउन पर अंतिम फैसला लेगा केंद्र, मजदूरों के हितों के लिए बिहार सरकार संवेदनशील - कोरोना संकट

बिहार में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने को लेकर बिहार भाजपा के वरीय नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि इस मामले पर केंद्र सरकार अंतिम फैसला करेगी. वहीं, मजदूरों के बारे में उन्होंने बताया कि सरकार मजदूरों के हितों को लेकर लगातार कार्यरत हैं.

नवल किशोर यादव
नवल किशोर यादव

By

Published : Apr 8, 2020, 6:50 PM IST

पटना: कोरोना संकट से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने आज सभी दलों से प्रमुख से बात भी की. लगभग सभी दलों के प्रमुख ने देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग की है. इसको लेकर बिहार भाजपा के वरीय नेता नवल किशोर यादव ने कहा है इस मामले पर केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी. वह सर्वोपरी होगी.

'तमाम गरीब परिवारों को मिलेगी सहायता'
भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. जितने भी जरूरतमंद हैं सबको सरकारी योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा. जिनके पास राशन कार्ड हैं या जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. सभी को राहत मदद पहुचाने के लिए विचार किया जा रहा है. कोई भूखा नहीं मरेगा. सरकार की ओर से कहा गया है कि सभी जरूरतमंदो को सरकारी योजना का लाभ पहुंचाया जाए. वहीं, उन्होने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने पर कहा कि इस पर अंंतिम फैसला केंद्र सरकार करेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मजदूरों के हितों को लेकर सरकार चिंतित
भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने दिहाड़ी मजदूरों के बारे में बात करते हुए बताया कि दो लाख से ज्यादा मजदूर दूसरे राज्यों से वापस बिहार आ चुके हैं. सरकार मजदूरों को डिटेक्ट कर रही है. लगभग 26 लाख लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. जिनके पास राशन कार्ड था. उनके खाते में सहायता राशि भेजी जा रही है. जल्द ही बिना राशन कार्ड वाले मजदूरों को भी सहायाता पहुंचाया जाएगा. इसके लिए सरकार अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details