पटना: बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक जगत से जुड़े लोगों ने भी छठ पूजा को बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया. बिहार बिजेपी प्रभारी विनोद तावड़े भी बिहार पहुंचे और सूर्य देव की आराधना की. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर दूसरा अर्घ्य भगवान भास्कर को दिया जा चुका है और इसी के साथ छठ महापर्व का समापन हो गया. उधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी छठ पर्व को बड़े श्रद्धा के साथ मनाया और सर्व मंगल की कामना की है.
विनोद तावड़े ने दिया आर्घ्य: छठ पर्व को लेकर समय से लोग बड़ी संख्या में छठ घाट पर पहुंचे और भगवान सूर्य की आराधना की. पटना के दीघा घाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्रु घाट और कृष्णा घाट पर भारी संख्या में छठ व्रती पहुंचे और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े ने कच्ची तालाब गर्दनीबाग घाट पर सूर्य देव को अर्घ्य देकर बिहार वासियों के लिए मंगलकामना की.
गंगा घाट पर उमड़ी लोगों की भीड़:बता दें कि बीजेपी नेता और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े महाराष्ट्र के रहने वाले हैं लेकिन छठ पर्व की महिमा से आकर्षित होकर बिहार पहुंचे थे. वो छठ उत्सव में शामिल हुए और बिहार वासियों के कल्याण की कामना की. छठ पर्व को लेकर आम लोगों के अलावा सरकारी स्तर पर भी तैयारी की गई थी. दीघा घाट पर बड़ी संख्या में लोग छठ पर्व मनाने पहुंचे थे. वहीं राजधानी पटना के तालाबों को भी सजाया गया था. इसके अलावा पटना के पार्कों में भी लोगों की भीड़ उमड़ी और भगवान भास्कर की पूजार्चना की गई.
ये भी पढ़ें: