बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP ने औरंगजेब से की तेजस्वी यादव की तुलना, कहा- लालू यादव से छीनना चाहते हैं पार्टी - bjp state president compared tejashwi yadav to aurangzeb

तेजस्वी यादव के अलावा किसी का चेहरा आरजेडी के पोस्टर पर नहीं दिखता. लालू प्रसाद पोस्टर से पूरी तरह से गायब हैं. आखिर, तेजस्वी का एजेंडा क्या है, वे उस चेहरे से क्यों भाग रहे हैं, जो उनके पिता भी होते हैं.

BJP
BJP

By

Published : Sep 21, 2020, 10:27 AM IST

पटना: बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने रविवार को विपक्षी नेता तेजस्वी यादव की तुलना मुगल शासक औरंगजेब से की है. यह मामला आरजेडी के पोस्टर में पार्टी संस्थापक लालू प्रसाद सहित अन्य नेताओं की तस्वीरें गायब थीं, जिसपर संजय जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं.

जयसवाल ने कहा, 'स्वर्गीय रघुवंश बाबू के साथ उन्होंने जो किया, वो तो सबको याद ही होगा, लेकिन वह अपने पिता आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ क्या करना चाहते हैं, यह थोड़ा शोध का विषय है. इससे तेजस्वी यादव का असली चेहरा देखने को मिलता है. वह पार्टी को लालू यादव से छीनना चाहते हैं.'

'...तो 'जंगल राज' के कारण शर्म महसूस होती है'
उन्होंने कहा, 'लालू प्रसाद के उत्तराधिकारी होने के नाते उन्हें लालू-राबड़ी शासन के 'जंगल राज' के कारण शर्म महसूस होती है. इसलिए, मेरा मानना है कि उन्होंने पोस्टर से अपने माता-पिता की तस्वीर हटा दी है.'

तेजस्वी की तुलना औरंगजेब से
जायसवाल ने आगे कहा, 'तेजस्वी का खुद अपने परिवार से घमासान चल रहा है, यह जानी हुई बात है. तेज प्रताप और मीसा का उनसे 36 का आंकड़ा चल रहा है. तेजस्वी अपनी पार्टी के अकेले नेता बन गए हैं, जिसे लोकतंत्र से चिढ़ है. वह औरंगजेब की तरह हो गए हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details