पटना: भाजपा ने मंदिर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है. यह अभियान 14 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद समाप्त होगी. बिहार में अभियान की शुरुआत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पटना के खाजपुरा के शिव मंदिर से तो राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिंह ने पाटलिपुत्र के शिव मंदिर में साफ सफाई कर की.
भाजपा का मंदिर स्वच्छता अभियान:22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होना है. इसको लेकर बिहार बीजेपी पूरी तैयारी में जुटी है. भाजपा के कार्यकर्ता और नेता मंदिर स्वच्छता अभियान में लग चुके हैं. अभियान के पहले दिन सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार के 45 हजार गांव में लाखों मंदिर हैं, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक सफाई अभियान चलाएंगे.
"बिहार में 45000 गांव हैं और लाखों मंदिर हैं तो बीजेपी के कार्यकर्ता आज से लेकर 22 जनवरी तक सभी मंदिरों की सफाई करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश देकर कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस अभियान को शुरू करने के लिए कहा था और बिहार में भी आज से यह शुरू हो गया है. जितने भी मंदिर हैं, बीजेपी के लोग सबकी साफ-सफाई करेंगे."-सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी