बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Lathi Charge: लाठीचार्ज के खिलाफ BJP का हस्ताक्षर अभियान, बोले सम्राट चौधरी- इस सरकार को बेनकाब करेंगे - पटना लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी का हस्ताक्षर अभियान

पटना लाठीचार्ज के खिलाफ बिहार बीजेपी ने आज से राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र की हत्या हुई है. हमलोग इस सरकार को बेनकाब करेंगे. इसके लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा.

पटना लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी का हस्ताक्षर अभियान
पटना लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी का हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Jul 24, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 3:51 PM IST

पटना लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी का हस्ताक्षर अभियान

पटना: 13 जुलाई को बिहार विधानसभा मार्च के दौरान पटना मेंबीजेपी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाई गई थी, जिसमें सांसद-विधायक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता जख्मी हुए थे. इस दौरान एक कार्यकर्ता की मौत भी हो गई थी. अब इस घटना के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की है. इस अभियान को मंडल स्तर तक ले जाने की योजना है. इसी के तहत 24 जुलाई से 9 अगस्त तक राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Patna Lathi Charge: 'लाठीचार्ज की योजना पहले से ही तैयार थी', BJP की जांच टीम ने JP नड्डा को सौंपी रिपोर्ट

बीजेपी का राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू: पटना में आज राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर बिहार सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान और प्रदर्शनी अभियान को हम मंडल स्तर तक ले जाएंगे. बिहार सरकार को बेनकाब करने के लिए अभियान चलेंगे. उन्होंने कहा कि नीतेश कुमार जब तक 10 लाख लोगों को नौकरी नहीं देंगे, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा और उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ेगी.

"महागठबंधन की अंधी, बहरी, गूंगी, निकम्मी, निठल्ली, युवा, दलित, महिला विरोधी सरकार के खिलाफ आज से राज्यव्यापी हस्ताक्षर महाअभियान की शुरुआत हुई है. इस अभियान को 24 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रदर्शनी लगाकर हर शहर-नगर, गांव और कस्बे में चलाया जाएगा. कलम की ताकत महागठबंधन सरकार की लाठी-गोली पर भारी पड़ेगी. इस सरकार को जनता के सवाल का जवाब देना होगा"-सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने क्या कहा?:लाठीचार्ज में घायल हुए अमित प्रकाश ने कहा कि सरकार ने बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया था और निहत्थे लोगों को बुरी तरह से पीटा गया था. हम सरकार के रवैए के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता अनिकेत कुमार झा ने कहा कि विधानसभा मार्च के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठियां चली थी. हम सरकार के निरंकुश रवैया से डरे नहीं हैं और जैसे ही हमारे कार्यकर्ता स्वस्थ हो जाएंगे, हम फिर विधानसभा मार्च करेंगे और विधानसभा तक पहुंचेंगे. उधर, बीजेपी नेता मनोज शर्मा ने कहा कि सरकार के इशारे पर पुलिस ने बर्बर तरीके से लोगों पर लाठियां बरसाई थी. स्वतंत्र भारत में ऐसी घटना नहीं हुई थी. सरकार को हम बेनकाब करेंगे.

Last Updated : Jul 24, 2023, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details