पटना: बिहार में भारतीय जनता पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. नित्यानंद राय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बनाए गए हैं. जिसके बाद अब बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक ऐसे नेता की तलाश है. जो पार्टी को 2020 में बड़ी सफलता दिला सके.
हाल के कुछ वर्षों में सुशील कुमार मोदी, राधामोहन सिंह, डॉ सीपी ठाकुर और मंगल पांडे जैसे प्रदेश अध्यक्ष के रहते बीजेपी ने बिहार में औसत सफलता हासिल की थी. लेकिन नित्यानंद राय ने बिहार में बीजेपी को एक नई ऊंचाई तक पहुंचा दिया. चाहे संगठन की बात हो या फिर लोकसभा चुनाव में सफलता की बात. यह अब तक का बिहार बीजेपी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. जिसका इनाम भी नित्यानंद राय को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल करके दिया गया है.
तुरुप के इक्का की तलाश
अब बीजेपी को एक ऐसे शख्स की तलाश है जो 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो. हालांकि किसी भी नाम पर फिलहाल एक राय नहीं दिखती. इस बारे में बीजेपी का कोई नेता भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.
पटना से ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट इन्हें दिया जा सकता है मौका
उनका साफ कहना है कि बीजेपी में किसी भी कार्यकर्ता को आगे बढ़ने और शिखर तक पहुंचने का भरपूर मौका मिलता है और यही वह बात है. जो बीजेपी को अन्य राजनीतिक दलों से अलग करती है. कुछ ऐसे नाम जो चर्चा में हैं. उनमें बीजेपी के विधान पार्षद रजनीश कुमार और बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का नाम सबसे ऊपर है. हालांकि सामाजिक समीकरण के हिसाब से बीजेपी इस बार किसी पिछड़े वर्ग के नये चेहरे को भी मौका दे सकती है.