पटनाः गुजरात में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections in Gujarat ) हो रहे हैं और इसको लेकर बिहार बीजेपी में तैयारियां चल रही है. हालांकि, गुजरात बिहार का पड़ोसी राज्य नहीं है, फिर भी गुजरात चुनाव में बिहार बीजेपी की भूमिका अहम है. गुजरात को साधने के लिए पार्टी ने रणनीति तैयार कर ली है. गुजरात में 35 ऐसे विधानसभा सीट हैं जहां पर बिहारी मतदाताओं की दखल अच्छी खासी है. इसी को साधने के लिए बीजेपी ने बिहार के नेताओं की जिम्मेदारी तय की है.
ये भी पढ़ेंः बिहार बीजेपी अध्यक्ष को लेकर कोर कमेटी का मंथन, विनोद तावड़े कर रहे वन-टू-वन बात
गुजरात के 35 सीटों को साधने की तैयारीःअहमदाबाद में 10 विधानसभा सीट, बड़ोदरा में 9 विधानसभा सीट और सूरत में 16 विधानसभा सीट ऐसे हैं, जहां जीत-हार में बिहारी मतदाताओं की भूमिका अहम होती है. बिहारी मतदाताओं को साधने के लिए बिहार बीजेपी की भूमिका भी तय कर दी गई है. इस बार बिहार के महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं को खासतौर पर लगाया गया है.
महिला कार्यकर्ताओं के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारीःइस बार कुल मिलाकर 52 महिला कार्यकर्ताओं को सूरत जिले के 16 विधानसभा क्षेत्रों में लगाया गया है. साउथ जोन में 12 महिला नेता, सौराष्ट्र जोन में 14 महिला नेता और नॉर्थ जोन में 14 महिला कार्यकर्ताओं को लगाया गया है.इसके अलावा संजीव चौरसिया और नितिन नवीन को भी पार्टी की ओर से जिम्मेदारी सौंपी गई है. संजीव चौरसिया को वलसाड और डांग विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो नितिन नवीन को सूरत ग्रामीण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बड़े नेताओं की भी भूमिका तयःइसके अलावा पार्टी के बड़े नेताओं को एक विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रवास के दौरान हो पूरे विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और बिहारी मतदाताओं को समझाने की कोशिश करेंगे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव, सुशील मोदी, सम्राट चौधरी सरीखे नेताओं को विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है, तो भिखूभाई दलसानिया और नागेंद्र नाथ संगठन का काम देख रहे हैं.
"गुजरात के 35 सीटों पर बिहारी वोटरों की भूमिका अहम है. तमाम बिहार के बड़े नेताओं को विधानसभा वार भेजकर पार्टी शहरी मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की कोशिश करेगी"- कौशलेंद्र प्रियदर्शी, वरिष्ठ पत्रकार
गुजरात चुनाव बीजेपी के लिए अहमःबीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है, जो कि बिहार के लोग बड़ी संख्या में गुजरात में रहते हैं. लिहाजा बिहार के नेताओं को गुजरात भेजा गया है. बिहारी वोटर पूरी तरह भाजपा के साथ हैं और हम वहां सफलता हासिल करेंगे. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा है कि लालू और नीतीश कुमार के शासनकाल में पलायन तेजी से बढ़ा है. गुजरात में भी बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं. बिहार भाजपा के नेता बिहारी वोटर के बीच जा रहे हैं और सरकार की उपलब्धियों को बता रहे हैं बिहार के वोटर पूरी तरह भाजपा के साथ हैं.
बिहारी वोटर निभाएंगे अहम भूमिकाःवरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र प्रियदर्शी का मानना है कि 35 सीटों पर बिहारी वोटरों की भूमिका अहम है. तमाम बिहार के बड़े नेताओं को विधानसभा वार भेजकर पार्टी शहरी मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की कोशिश करेगी. यह तो वक्त बताएगा कि बिहारी मतदाताओं का कितना साथ भाजपा को मिलता है.
"गुजरात विधानसभा चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है, जो कि बिहार के लोग बड़ी संख्या में गुजरात में रहते हैं. लिहाजा बिहार के नेताओं को गुजरात भेजा गया है. बिहारी वोटर पूरी तरह भाजपा के साथ हैं और हम वहां सफलता हासिल करेंगे"- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी