बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू परिवार में घमासन पर बोली BJP-'तेजप्रताप को RJD से बेदखल करने की चल रही साजिश' - जगदानंद तेजप्रताप मामले पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

तेजप्रताप यादव और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में अब इस सिसायत भी शुरू हो गई है. बिहार बीजेपी ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजप्रताप यादव को पार्टी से बेदखल करने की साजिश हो रही है.

तेजप्रताप-जगदानंद मामले पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
तेजप्रताप-जगदानंद मामले पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

By

Published : Aug 19, 2021, 9:14 PM IST

पटना: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव में नंबर-1 बननेवाली पार्टी में घमासान मचा हुआ है. राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap) इन दिनों काफी नाराज चल रहे हैं. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इस पूरे प्रकरण राजनीति भी शुरु हो गई है. बिहार बीजेपी (BJP) ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू के बड़े बेटे को पार्टी से बेदखल करने की साजिश चल रही है.

इसे भी पढ़ें : तेजप्रताप का बड़ा बयान- जगदानंद के खिलाफ मैं कोर्ट जाऊंगा

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि जब पानी सर से ऊपर जाने लगा उसके बाद तेजप्रताप इस तरह की बयानबाजी पार्टी को लेकर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर तेज प्रताप यादव लालू यादव के बड़े बेटे हैं. कहीं ना कहीं बड़ा बेटा ही उत्तराधिकारी होता है. लेकिन यहां तेजस्वी यादव गद्दी हथियाने का काम कर रहे हैं. यही कारण है कि अब तेज प्रताप यादव बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे हैं.

देखें वीडियो

'जगदानंद सिंह को लेकर तेजप्रताप जो बयान वह दे रहे हैं, उन्होंने ने कई तरह के आशंका भी जाहिर किए हैं. निश्चित तौर पर इससे स्पष्ट है कि तेजप्रताप अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जोर जबरदस्ती से अपनी बात भी पार्टी में नहीं कहने दी जा रहा है. जिससे स्पष्ट है कि पार्टी अब उन्हें उस रूप में नहीं देखना चाहती जिस रूप में पहले थे. जगदानंद सिंह को तेजप्रताप को ये बताना पड़ रहा है कि वो लालू के बड़े बेटे हैं.':- प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता

ये भी पढ़ें: जगदानंद सिंह का बड़ा बयान, 'कौन है तेजप्रताप? मैं सिर्फ लालू यादव को जानता हूं....'

भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जिस तरह से तेजप्रताप अपनी सुरक्षा को लेकर बात कर रहे हैं. उन्हें हम यह कहना चाहते हैं कि प्रदेश में अभी एनडीए की सरकार है. उन्हें अगर किसी भी तरह की जरूरत हो तो उसके लिए हमारी सरकार सहायता करेगी. वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप तेज प्रताप यादव को एनडीए में आने का न्योता दे रहे हैं तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि इस तरह की कोई बात तक नहीं कर रहे.

प्रेम रंजन पटेल ने बताया कि एनडीए सरकार ऐसी है जिसमें किसी की भी जोर जबरदस्ती नहीं चलती है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जनता भी सब कुछ देख रही है. इस तरह से राष्ट्रीय जनता दल से लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को बेदखल करने की साजिश की जा रही है जो कि गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details